तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के मुख्यालय स्थित बीएन कॉलेज के आईक्यूएसी कक्ष में शनिवार की शाम शार्ट सर्किट की वजह से आग लग जाने की सूचना पर टीएमबीयू के रजिस्ट्रार डॉ गिरिजेश नंदन कुमार ने रविवार को घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ नीलू कुमारी से पूरे मामले की जानकारी लिया साथ ही इस तरह की घटना की रोकथाम के लिए महाविद्यालय स्तर पर सभी जरूरी और ठोस उपाय करने को कहा।
रजिस्ट्रार ने प्रभारी प्राचार्या को कॉलेज में अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया ताकि विद्युत सर्किट व अन्य कारणों से होने वाली घटना पर तत्काल काबू पाया जा सके। उन्होंने घटना की जांच कॉलेज स्तर पर तीन सदस्यीय कमिटी गठित कर करने को कहा।
मौके पर रजिस्ट्रार ने आग लगने से क्षतिग्रस्त कमरे और उपकरणों को भी देखा। उन्होंने महाविद्यालय में अग्निशमन यंत्र नही लगे रहने पर नाराजगी जाहिर की और इस दिशा में त्वरित पहल करने का निर्देश दिया।
कुलसचिव डॉ गिरिजेश नंदन ने महाविद्यालय परिसर का भी निरीक्षण किया। कॉलेज के अर्द्धनिर्मित भवनों को देख कर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में जितने भी अर्धनिर्मित भवन हैं, उन्हें पूरा करने की दिशा में विश्वविद्यालय स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएंगे। ताकि यहां के शिक्षकों, कर्मियों और छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। प्राचार्या ने रजिस्ट्रार को कॉलेज में भवन की कमी से अवगत कराया।
मौके पर उन्होंने कॉलेज के शिक्षकों और कर्मियों से भी घटना की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार के साथ टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर भी मौजूद रहे।