


भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के भागलपुर नेशनल कॉलेज (बी एन कॉलेज) में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में केमिस्ट्री में प्रदूषण और फिजिक्स में स्पेस से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। केमिस्ट्री के सेमिनार में टीएनबी कॉलेज के हेड राजीव सिंह ने अपना व्याख्यान दिया। वहीं, जर्मनी से दो स्कॉलर, डॉक्टर सोनल और डॉक्टर गुप्ता ने वर्चुअल मोड में अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।

कॉलेज के प्राचार्य अशोक ठाकुर ने बताया कि बी एन कॉलेज में 14 विषयों पर सेमिनार आयोजित होने हैं, जिसका आज उद्घाटन सत्र था। इस सेमिनार का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जवाहरलाल ने किया।

केंद्र सरकार, राज्य सरकार और यूजीसी के आदेश के तहत सभी कॉलेजों को नेक (NAAC) से संबंधित होना है। बी एन कॉलेज के साथ-साथ बिहार के सभी कॉलेजों ने इसके लिए आवेदन किया था। बिहार के सभी कॉलेजों में से बी एन कॉलेज का ASSR एप्रूव्ड हुआ, जिसके तहत नेक की टीम कॉलेज का दौरा करेगी और बी एन कॉलेज नेक से संबंधित हो जाएगा।