नवगछिया : विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंघिया मकन्दपुर (नवगछिया) के आठवीं और नौवीं के छात्र-छात्राओं को गंगा प्रसाद झील, गोपालपुर का परिभ्रमण बीएनएचएस टीम मुंबई के पक्षी अनुसंधानकर्ताओं ने कराया. परिभ्रमण में बच्चों ने जैव विविधता के महत्व को समझा. बर्ड गाइड ने दूरबीन से बच्चों ने ब्लैक किंग फिशर, कैट्ल इग्रेट, लेजर एडजुटेंट पक्षियों का अवलोकन कराया. बच्चों ने ब्रोंज विंग्ड जैकाना, रेड वेटल्ड लैपविंग, एशियन ओपन बिल स्टोर्क, व्हाइट ब्राउड वेग टेल, लिट्ल कोरमोरेंट, ब्लैक डोंगो जैसे नेटिव व प्रवासी पक्षियों को देखा. मौके पर विद्यालय के शिक्षकों के अलावा बर्ड रिसर्चर ज्ञान चंद्र ज्ञानी, सुस्मित जी और नमामि गंगा अभ्यारण्य से जुड़ी टीम मौजूद थी. उन्होंने बताया कि साल में दो बार मई व अक्तूबर की दूसरी शनिवार को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाया जाता है.
जो इस साल 11 मई को मनाया जा रहा है. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाने के पीछे प्रवासी पक्षियों के बारे में लोगों को जागरूक करना है. प्रवासी पक्षियों के संरक्षण के लिए हर साल लोग दुनिया भर में पक्षी उत्सव का आयोजन करते हैं. इस प्रकार के सर्वेक्षण से बच्चों में पशु-पक्षी के प्रति सामान्य चेतना जागृत होती है. मौके पर विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने बताया कि विद्यालय द्वारा सभी बच्चों को समय- समय पर जैविक, ऐतिहासिक और भौगोलिक परिभ्रमण करवाया जाता है, जिससे कि बच्चे विभिन्न विषयों को स्वयं अनुभव कर सीख सकें। संस्थापक नीलेश कुमार झा ने बताया कि इकोसिस्टम की जानकारी बच्चों के लिए बेहद जरुरी है। आने वाले भविष्य में जलवायु परिवर्तन बहुत बड़े संकट के रूप में उभर रहा है। अत: जैवविविधता के संतुलन और संरक्षण हेतु यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी होती है कि हम इस विषय पर बच्चों को जागरूक बनायें।