जलजमाव की समस्या का होगा निदान
बिहपुर:प्रखंड में मुहर्रम मौके पर मंजिलगाह परिसर बिहपुर में मेला लगता है।जबकि यहां झंडापुर शेखटोला बायसी के नेतृत्व में लगभग 27 गांवों के खलीफा ताजिया जूलूस के साथ पहुंचते हैं।वहीं इलाके के विभिन्न गांवों से मेजिलगाह पहुंचने वाले ताजिया जुलूस मार्ग का बिहपुर बीपीआरओ काजल कुमारी ने बायसी व बिहपुर मुहर्रम कमेटी के सदर ईरफान आलम व अन्य जिम्मेदारों के साथ सोमवार को निरीक्षण किया।इस दौरान बिहपुर हाट,नयाटोला असगर चौक,सराफत चौक,
कसेरा टोला कालीस्थान,स्व.हलीम के घर के पास व मंजिलगाह के पास सड़क पर होने वाले जलजमाव का मुआयना किया।वहीं बिहपुर कमेटी के खजांची युसूफ आलम,जावेंद खां,फिरोज व रहनुमा खां आदि समेत अन्य ग्रामीणों ने बीपीआरओ को बताया कि सड़क पर इस जलजमाव की समस्या से ताजिया जुलूस के दौरान लोगों को भारी परेशानी होगी।इस पर बीपीआरओ ने कहा कि इस समस्या निदान को लेकर संबधित पंचायत के मुखिश से बात कर महर्रम पूर्व रास्तों से जलजमाव की समस्या का निदान करा लिया जाएगा।मुहर्रत 29 जुलाई को है।