


भागलपुर – नयाबाजार सखिचन्द घाट रोड निवासी सुभाष रजक की भतीजी एवं गोपाल रजक की पुत्री रितिका कोमल बीपीएससी की परीक्षाणा में उत्तीर्ण हुई है. उसे आपदा प्रबंधन विभाग मिला है. बुधवार को युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार ओझा के नेतृत्व में रितिका को बधाई दी है. राकेश कुमार ओझा ने कहा कि रितिका ने अपने परिवार के साथ साथ पूरे समाज का मान सम्मान बढ़ाया है. वे मोहल्ले के सभी बेटियों से अपील करते हैं कि वे रितिका की तरह खूब मेहनत करें और ऊंचा मुकाम हासिल करें. इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश सिंह, संजय रजक, शैलेन्द्र सिंह,आशीष अग्रवाल, गुड्डू कुंवर, राजेन्द्र रजक, आलोक शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए रितिका और उसके पूरे परिवार को बधाई दी है.

