नारायणपुर – क्षेत्र के प्रखंड संसाधन केंद्र नारायणपुर के प्रांगण में बीडीओ हरि मोहन कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय ‘टीएलएम’ मेला (वर्ग प्रथम से लेकर वर्ग पंचम तक के छात्र-छात्राओं के लिए) का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने स्कूल के बच्चों को ध्यान में रखकर, अपने द्वारा बनाए गए ‘शून्य निवेश आधारित टीएलएम’ का प्रदर्शन किया.
जिन्हें प्रखंड विकास अधिकारी द्वारा सराहा गया एवं अपेक्षा की गई कि आपके द्वारा शून्य निवेश आधारित टीएलएम का बच्चे शत-प्रतिशत उपयोग करते हुए जानकारी प्राप्त कर सकें.बीडीओ ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है. जिसमें बच्चों को अपनी योग्यता एवं क्षमता को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है.मौके पर सुशील कुमार साह, रविकांत शास्त्री ,जय शंकर ठाकुर, अमित कुमार,प्रियरंजन कुमार ,लेखापाल मनोज कुमार शिक्षिका अंजली कुमारी, सुनीता कुमारी वास्की समेत अन्य उपस्थित थे.