


- रंगरा चौक के 330 शिक्षकों में 200 शिक्षकों ने लिया कोविड-19 वैक्सीन
नवगछिया – प्रखंड रंगरा चौक के वरीय साधनसेवी मुकेश मंडल ने एक वर्चुवल वार्ता आयोजित करते हुए कहा कि वे लगातार कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिनेशन के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत कुल 330 शिक्षकों में से 206 शिक्षकों ने अब तक कोविड-19 वैक्सीन ले लिया है.

वरीय प्रखंड साधन सेवी रंगरा चौक मुकेश मंडल ने बताया संकुल समन्वयक प्रभात कुमार प्रियदर्शी, प्रवीण प्रभाकर, सुबोध कुमार, जयप्रकाश सिन्हा के साथ मिलकर लगातार शेष बचे 124 शिक्षकों के टीकाकरण के लिए काउंसलिंग किया जा रहा है.

इनमें से कई शिक्षक विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त होने तथा कुछ शिक्षक संभावित कोविड-19 पॉजिटिव रहने के कारण टीका नहीं ले पा रहे हैं. शेष शिक्षक शीघ्र ही टीका लेंगे. शिक्षक के अलावे विद्यालय में कार्यरत रसोईया तालिमी मरकज टोला सेवक भी टीकाकरण करवा रहे हैं.

मुकेश ने कहा कि वे स्वयं और अपने सभी परिवार को वैक्सीन दिला चुके हैं. सभी शिक्षकों एवं आम जनता से अपील किया है कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है इसलिये निर्भीक होकर टीका लें.
