निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,बीएसएनएल के द्वारा आज बीएसएनएल के महाप्रबंधक ने प्रेस वार्ता की। जिसमें मीडिया से बात करते हुए बताया गया कि दूरसंचार मंत्रालय के अनुसार 15 अगस्त 2022 को 4G की सेवा देने की बात कही गई है तथा स्वदेशी उपकरण का सफलतापूर्वक परीक्षण अपने अंतिम चरण में है। भागलपुर दूरसंचार अभी 270 बीटीएस चल रहा है और करीब 150 नए बीटीएस भागलपुर एवं बांका जिले में भी लगाने की योजना है।
साथ ही उन्होंने प्रेसवार्ता में बताया कि 4जी तकनीक का विकास पूर्ण रूप से किया जा रहा है। बीएसएनल का टावर लगाने के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है और दो जीपीएस के बीच अधिकतम दूरी 400 मीटर होगी। कोई भी व्यक्ति अपने तीन मंजिला मकान पर लगवाना चाहते हो तो वह व्यक्ति बीएसएनएल कंपनी को लिखित आवेदन देकर यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं लेकिन कमरा 12 बाय 12 का होना चाहिए साथ ही उन्होंने बताया कि मकान के छत पर खुले जगह में 10 बाय 10 पर आरटीटी एवं आरपीटी लगाया जा सकेगा।