नवगछिया: बाल भारती विद्यालय के चेतना सत्र में गुरुवार को म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित की गई थी, जिसमें कक्षा दसवीं के छात्रों ने भाग लिया था । आयोजन में जीएस न्यूज़ द्वारा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । प्रतियोगिता की शुरुआत छात्राओं की टीम से हुई, जिसमें राधिका भगत और जिया सिंह ने शीर्ष स्थानों के लिए जोरदार मुकाबला किया। अंत में, राधिका भगत ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि जिया सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया था ।
इसके बाद, छात्र वर्ग के लिए भी म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया, जिसमें 50 छात्रों ने भाग लिया।
इस रोमांचक खेल में अभिषेक कुमार और प्रिंस कुमार ने अपनी कुशलता दिखाई, और प्रिंस कुमार ने जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया था । वहीं इन चारों विजेताओं के अलावा, विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह और प्रशासक डीपी सिंह को भी जीएस न्यूज़ टीम की ओर से सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र भी शामिल थे।
जीएस न्यूज़ के टीम सदस्य ने बताया कि विद्यालय का हमेशा सहयोग मिलता है, जिस कारण जीएस न्यूज़ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर आयोजित इस एक्टिविटी के विजेताओं को सम्मानित किया गया है वहीं आगामी जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट 2.0 का आयोजन 13 सितंबर से किया जाएगा।