


नवगछिया : 23 बिहार बटालियन एनसीसी के कर्नल एसके पूनिया के नेतृत्व में बाल भारती विद्यालय में एनसीसी ए सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में विद्यालय के 34 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
परीक्षा लिखित और प्रायोगिक दोनों रूपों में आयोजित की गई। परीक्षा के संचालन में 23 बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, सूबेदार हेमचंद्र सिंह, सीएचएम अमित सिंह और विद्यालय के एएनओ विकास पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विशिष्ट जनों की उपस्थिति
परीक्षा के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, कार्यकारिणी सदस्य बालकृष्ण पंसारी, विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह और पुरुषोत्तम कुमार उपस्थित रहे।
इस परीक्षा का उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स के प्रशिक्षण का मूल्यांकन करना और उन्हें राष्ट्रीय सेवा के लिए प्रेरित करना था। विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी कैडेट्स और प्रशिक्षकों को बधाई दी।

