


नवगछिया के बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड में आयोजित जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट 2.0 का सम्मान समारोह 8 फरवरी, शनिवार को संपन्न होगा। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि बाल भारती विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी गोल्ड और सिल्वर रैंक धारी को सम्मानित किया जाएगा। समारोह का आयोजन विद्यालय में दिन के 09:30 बजे से होगा।

कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले छात्रों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के लिए सराहा जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस सम्मान समारोह के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर को किया गया था। परीक्षा परिणाम 15 जनवरी को घोषित किया गया था, और अब 8 फरवरी को छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों और उनके परिवारजनों के बीच खुशी का माहौल रहेगा, और यह सम्मान समारोह जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट 2.0 के तहत एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा।

