नवगछिया – नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन भव्यता के साथ किया गया. कथावाचक पंडित श्रीकांत जी शर्मा ने भगवान के जन्म , वामन अवतार आदि प्रसंगों पर विस्तृत व्याख्यान दिया. उन्होंने बताया कि जब जब धरती पर पापाचार बढ़ता गया, तब तब भगवान ने इस धरती पर अवतार लिया और धरती पर धर्म की स्थापना की. कथा में वामन अवतार की झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें राजा बलि के रूप में रचित और वामन के रूप में पीयूष वर्मा उर्फ सोनी थे. कृष्ण जन्म की मनमोहक झांकी में ने कृष्ण विराज और रचित ने वासुदेव की भूमिका निभाया. कथा के पांचवे दिन रुक्मणी विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा.
इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में विराज केडिया, त्रिलोकचंद सिगची, पूजा सिगची, देवांशी सिगची, रामबिलास सराफ, सुलोचना सराफ, राजीव सराफ, कैलाश अग्रवाल, राधेश्याम टिबड़ेवाल, अशोक टिबड़ेवाल, राजीव, प्रकाश, विष्णु, अरविंद मोर, कल्याण जगनांनी, गजाधर गुप्ता, पुरुषोत्तम नारनोली, गोपाल केजरीवाल, राजकुमार मवंड़िया, विजय शर्मा, सरिता सराफ, रेखा अग्रवाल, सबिता साह, नेहा चौधरी, संगीता केडिया, सोनम गर्ग, पूनम शर्मा, पूनम मवंड़िया, रश्मि सराफ, ज्योति केजरीवाल, सुनीता यादुका आदि की भूमिका निभा रहे है.