- कोलकाता के संत कथावाचक श्रीकांत शर्मा जी करेंगे प्रवचन
नवगछिया – बालभारती गौशाला रोड में एक नवंबर से 7 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. इस संदर्भ में मारवाड़ी विवाह भवन में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर आयोजन मंडल के सदस्यों ने बताया कि भागवत कथा के लिए 1 नवंबर को मारवाड़ी विवाह भवन से कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी. इस आयोजन में सातों दिन कथावाचक के रूप में कोलकाता में प्रवास कर रहे बाल व्यास पंडित श्रीकांत शर्मा जी अपना प्रवचन देंगे. रोजाना भागवत कथा दोपहर 2:00 बजे से आयोजित किया जाएगा.
प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने कहा कि भागवत कथा का आयोजक यादुका परिवार हैं, जबकि आयोजन की सफलता को लेकर मारवाड़ी युवा मंच, नवगछिया जागृति शाखा, श्री श्याम भक्त मंडल, सांवरिया सरकार और श्याम दीवाने संस्थाओं के लड़कों की भागीदारी है. भागवत कथा के सफल आयोजन के लिए जोर शोर से तैयारी की जा रही है. प्रेस वार्ता में मुख्य यजमान राजेंद्र कुमार यादुका, अमित यादुका, सुभाष चंद्र वर्मा, रवि केजरीवाल, संतोष अग्रवाल, राजेश सर्राफ, गोविंद केडिया, विजय शर्मा, सौरभ नारनोली मौजूद थे. जबकि इस आयोजन में संजय यदुका, सोनू शर्मा, अजय शर्मा, मनोज यादुका, दयानंद यदुका, श्रवण यादुका, अरुण यादुका, मनोज चौधरी, शंभू रुंगटा, मनोज अग्रवाल, किशन यदुका की भी भागीदारी है.