नवगछिया – आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आयोजित “यह देश है मेरा ” समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन पटना स्थित बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में किया गया था. इस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने प्रतिभागी टीम ने भाग लिया. जिसमें नवगछिया शाखा की तरफ से बाल भारती विद्यालय की छात्राओं का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा. देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम की प्रस्तुति को लेकर वहां उपस्थित सभी गणमान्य सहित दर्शक वृंद भी झूम उठे. बालभारती की टीम को उनकी सर्वोत्तम प्रस्तुति के आधार पर सर्वश्रेष्ठ व पहला स्थान प्राप्त हुआ.
बाल भारती विद्यालय के बच्चे, प्रशिक्षक एवं टीम मैनेजमेंट के लोगों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. बाल भारती विद्यालय की सांस्कृतिक टीम के साथ भागलपुर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष विनोद केजरीवाल, प्रशासक डी पी सिंह, नृत्य प्रशिक्षक निवास मोदी खेल शिक्षक विकास पांडे, मारवाड़ी महिला जागृति शाखाध्यक्ष सपना शर्मा , शिक्षिका अंजली सिंह एवं सोनल केडिया उपस्थित थे. बच्चों की सफलता पर नगर शाखा अध्यक्ष दिनेश सर्राफ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ,
उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा डॉ बीएल चौधरी प्रभारी सचिव अभय मुनका कोषाध्यक्ष अशोक गोपालका बालकृष्ण पंसारी सदस्य प्रवीण केजरीवाल ,कमलेश अग्रवाल के अलावे विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं मुरारी लाल पंसारी ने उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. पटना में समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में दरभंगा के विधायक संजय सरावगी के अलावे मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सदस्य ललन सर्राफ, संजय सरावगी, सुपर थर्टी के संस्थापक अभयानंद ,पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश कुमार चौधरी, शिक्षा विभाग में सलाहकार प्रोफ़ेसर एनके अग्रवाल के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे.