नवगछिया : भारत स्काउट और गाइड द्वारा विश्व चिंतन दिवस बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया में आयोजित की गया । मौके पर संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के जन्मदिवस पर विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय समिति के सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य नरेश केडिया, बाल भारती के प्राचार्य कौशल किशोर जायसवाल, बाल भारती विद्यालय के प्रशासक डी पी सिंह, स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद स्काउट मास्टर विकास पांडे , आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के फोटो पर माल्यार्पण पुष्प और केक काट कर जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य प्रशासक और विद्यालय समिति के पदाधिकारी गण को स्कार्फ और गुलाब देकर किया गया सम्मानित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की और एक से बढ़कर एक चित्रकला हस्तकला का प्रदर्शन किया। प्रबंधन समिति के सचिव, संयुक्त सचिव, प्राचार्य,प्रशासक ने बेडेन पावेल की जीवनी पर प्रकाश डाला। बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रशासक डी पी सिंह ने कहा कि यह दिवस को मनाने का उद्देश्य लड़कियों के बीच सिस्टरहुड और महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने की कोशिश करना है एवं यह दिन दुनिया भर में साथी भाइयों और बहनों के बारे में सोचने,उनकी चिताओं को दूर करने और मार्गदर्शन के सही अर्थ को समझने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड के शिक्षक राहुल कुमार, शिक्षक राजकमल कुमार, अमरजीत कुमार एवं स्काउट एंड गाइड के 200 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।