नवगछिया: नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों की खोज के लिए जीएस न्यूज द्वारा “क्रिएटिव टैलेंट हंट 2” प्रतियोगिता का आयोजन बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड, एवं बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड में किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ है। इस संबंध में बाल भारती विद्यालय के कोऑर्डिनेटर शिक्षक निखिल चिरानिया ने बताया कि प्रतियोगिता में एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी शामिल होगी।
वहीं रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹200 है, और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभाशाली बच्चे अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, और फिर लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा के परिणाम के बाद एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।
बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड के को- ऑर्डिनेटर मिथुन कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म विद्यालय में उपलब्ध है, जिसे बच्चे प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बताते चले के क्रिएटिव टैलेंट हंट के लिखित परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा जिसके लिए अभी तिथि जारी नहीं की गई है लेकिन एक सप्ताह में लिखित परीक्षा एवं अवॉर्ड शो की तिथि भी जारी कर दी जाएगी । बाल भारती के दोनों बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड एवं बाल भारती गौशाला रोड में रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध है जिसे विद्यालय के काउंटर से लिया प्राप्त किया जा सकता है ।
बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड में फॉर्म विद्यालय के काउंटर, सर्वर रूम, एवं शिक्षक निखिल चिरानिया के पास उपलब्ध है ।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से नवगछिया क्षेत्र के बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा। सभी इच्छुक प्रतिभागी समय पर रजिस्ट्रेशन कराकर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।