नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत जीएस न्यूज़ अखबार द्वारा फन एक्टिविटी के तहत म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 50 छात्र और 50 छात्राओं सहित कुल 100 ने भाग लिया।
प्रतियोगिता की शुरुआत छात्राओं के टीम के साथ हुई, जिसमें राधिका भगत और जिया सिंह ने जोरदार मुकाबले में शीर्ष स्थानों के लिए संघर्ष किया। अंत में, राधिका भगत ने पहला स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में बाजी मारी, जबकि जिया सिंह दूसरे स्थान पर रहीं। इसके बाद छात्र वर्ग में म्यूजिकल चेयर का आयोजन हुआ, जिसमें 50 छात्रों ने भाग लिया। इस रोमांचक खेल में अभिषेक कुमार और प्रिंस कुमार ने अपनी कुशलता दिखाई, जिसमें प्रिंस कुमार ने जीत हासिल की और पहले स्थान पर रहे।
इस आयोजन के दौरान प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में प्रचार्य नवनीत सिंह एवं प्रशासक डीपी सिंह थें । वहीं म्यूजिक सिस्टम का संचालन निसिस कुमार ने किया, जबकि प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में शिक्षक निखिल कुमार चिरनियाँ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खूब आनंद उठाया। प्रतियोगिता के बाद जीएस न्यूज़ टीम ने विद्यालय में एक विशेष आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित और पुरस्कृत करने की घोषणा की।
इस आयोजन ने न केवल बच्चों को मनोरंजन का अवसर प्रदान किया, बल्कि उनके बीच मित्रता, खेल भावना और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित किया। विद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता को सभी ने काफी सराहा और यह कार्यक्रम शिक्षक दिवस के अवसर पर एक यादगार क्षण बन गया।