नवगछिया – बाल भारती विद्यालय का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा. विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह प्रशासक डी पी सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय के 10 छात्र छात्राओं ने 90% से ज्यादा अंक अर्जित किए. आदर्श सिंह ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जयदीप कुमार ने 95.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थान एवं रोहन भारती ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया.
90% से ज्यादा अंक लाने वाले दूसरे छात्र-छात्राओं में अवंतिका कुमारी 94 प्रतिशत, अभिनंदन 94 प्रतिशत, सुंदर कुमार93.8 प्रतिशत, सिंपल कुमारी 93.4 प्रतिशत, मीठी कुमारी 91.6 प्रतिशत, मोहित मानस 91.6 प्रतिशत, राकेश कुमार 90.1 प्रतिशत अंक अर्जित किए. विद्यालय के 45 छात्र छात्राओं ने 80% से ज्यादा अंक अर्जित किए. विद्यालय के इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सर्राफ,
उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, डॉ बीएल चौधरी, सचिव जगदीश प्रसाद मवंड़िया, कोषाध्यक्ष अभय प्रकाश मुनका, अशोक गोपाल का, कार्यकारिणी सदस्य बालकृष्ण पंसारी, बाल भारती के प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी ने छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. विद्यालय के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ जी ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के अभिभावकों को दिया.