बिहपुर:मंगलवार को पंडित नेहरू के जयंती/बाल दिवस पर प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के प्लस टू हाईस्कूल औलियाबाद में बालसभा आयाेजित हुआ।जिसकी अध्यक्षता मुखिया उषा निषाद व संचालन शिक्षक जितेंद्र कुमार चिंटू ने गया।इस बालसभा में पंचायत के सभी विद्यालयों के बच्चों ने भागीदारी दिया।मुख्य अतिथि के तौर पर बीपीआरओ बिहपुर काजल कुमारी ने अपने संबोधन में बच्चों को बताया कि आप अच्छी शिक्षा प्राप्त कर समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें।मध्य विद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने बच्चों के प्रति घरेलू और अन्य हिंसा के प्रति अवगत कराया।वहीं अपने आप को इन चुनौतियों से सामना करने के तरीकों पर ध्यान आकृष्ट कराया।पंचायत सचिव बीरबल कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है।जो पिएगा वही दहाड़ेगा।
मुखिया उषा निषाद ने अध्यक्षीय भाषण में बच्चों और समाज को भरोसा जताया कि स्कूल और स्कूली बच्चों के सभी समस्याओं के निदान के लिए मैं सदैव तत्पर हूं।मौके पर सरपंच सुनीता देवी, वार्ड सदस्या संगीता देवी, पंच सविता देवी, वार्ड सदस्या अंजू देवी,सुजीत सुमन,अंकित,आदित्य कुमार,प्रशांत,रोहित निषाद,बंदे निषाद,विकास,प्रधानाध्यापक मवि औलियाबाद कालीकांत पाठक, प्रभारी प्रधानाध्यापक मवि कारगिल निषाद टोला औलियाबाद कुमार सुशील,शिक्षक संजीव कुमार,शेखर सुमन,तालिमी मरकज तबरेज आलम,टोला सेवक टुनटुन रजक सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए।बता दें कि बालसभा का आयोजन अपर मुख्य सचिव बिहार द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत पंचायत विकास योजना के निर्माण हेतु किया गया।