नारायणपुर : संत करेंस पब्लिक स्कूल नारायणपुर में बाल संसद के माध्यम से बच्चों ने सांसद का चुनाव कैसे होता है के बारे में जाना. कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के लिए प्रत्याशी का चुनाव मतदान से हुआ. मतदान में दो दलों ने भाग लिया. शिक्षित युवा लोकतांत्रिक पार्टी जिसका चुनाव चिह्न कलम व समाजवादी लोकतांत्रिक पार्टी जिसका चुनाव चिह्न किताब था. चुनाव में प्रत्याशियों का चयन बैलेट पेपर से हुआ.
मतगणना के बाद कक्षा तीन की सोनाक्षी प्रिया, कक्षा चार से आशीष कुमार,कक्षा पांच से राधिका कुमारी विजयी घोषित हुई. सभी शिक्षित युवा लोकतांत्रिक पार्टी से उम्मीदवार थे.
कक्षा छह से समाजवादी लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी आर्यन कुमार विजयी घोषित हुआ. कक्षा सात से राजा कुमार जो शिक्षित युवा लोकतांत्रिक पार्टी के थे विजयी हुए. कक्षा आठ से अहद अकर्म जो समाजवादी लोकतंत्र पार्टी से प्रत्याशी थे विजय घोषित किया गया. सभी विजयी उम्मीदवारों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक एलएस आंबस्कर ने प्रमाण पत्र दिया. विद्यालय के शिक्षक सह निर्वाची पदाधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि अब अगला कार्यक्रम बाल प्रधानमंत्री, स्पीकर व राष्ट्रपति चुनाव का होगा.