खरीक प्रखंड के प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लू यादव ने अपने निजी कार्यालय में बाल श्रमिक आयोग अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु का सम्मान किया.
इस अवसर पर बाल श्रमिक आयोग अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि ” हर फूल माला में हर बच्चा पाठशाला में आने का अनुरोध किया ” खुशबू हर फूल में हर बच्चा स्कूल में ” एक बेटी पड़ेगी सात पीढ़ी तरेगी ” इस नारे के साथ समाज को आगे आना होगा .
14 वर्ष तक के बच्चों को किसी भी प्रतिष्ठान ईट,भटृा एवं घर में कार्य कराना अपराध है.बाल श्रम रोकने के लिए आम आदमी को आगे आना होगा.बाल श्रम समाज पर कुठाराघात है . बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया जाएगा. बाल श्रम उन्मूलन के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा खासकर वैसे इलाके जहां से बाल श्रम के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं.पंचायत स्तर पर बाल श्रम उन्मूलन के लिए अभियान चलाने की जरूरत है.बाल श्रम से मुक्त बच्चौ को शिक्षा से जोड़ा जाएगा.
कार्यक्रम में तुलसीपुर पंचायत- मुखिया उमेश यादव, उप प्रमुख खरीक मजहरूल हक, पंचायत समिति सेैफूल अंसारी, पंचायत समिति कंचन कुमार राय,,पंचायत समिति उमेश ठाकुर ,पंचायत समिति अशोक कुमार दास, पूर्व प्रमुख अमरेंद्र कुमार सिंह ,पूर्व उप प्रमुख विरेंद्र यादव ,अभय कुमार ,कृष्ण कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे