


नवगछिया | युवा राजद जिला ईकाई के पूर्व जिलाअध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू ने युवा साथियों के साथ बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु से मंगलवार को भागलपुर स्थित आवस पर मुलाकात कर बाल श्रमिक आयोग से संबंधित विषयों पर सकारात्मक चर्चा कर समस्याओं से अवगत किया मौके पर बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि बाल श्रम उन्मुलन के प्रति सरकार कृत संकल्पित है श्रमिकों के अधिकार के बारे में जागरूकता की आवश्यकता है मौके बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु, युवा राजद के पुर्व जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, पूर्व प्रवक्ता शुभम यादव, युवा नेता गौरव कुमार ,सोनु यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
