बिहपुर:प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम 59 दिवसीय सावन माह की तीसरी पुरूषोत्तम मास की पहली सोेमवारी पर हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा । डाकबम जलार्पण करने के लिए रविवार की देर रात बड़ी संख्या में महिला पुरूष डाकबम अगुवानी-सुल्तानगंज गंगाघाट से गंगाजल लेकर काफी सुबह से ही पहुंचने लगे थे।ज्ञात हो कि सावन कृष्ण पक्ष का 17 को ही समापन हो गया है।18 से 30 दिवसीय पुरूषोत्तम मास/मलमास शुरू है।बीते दो सोमवारी की अपेक्षा भीड़ कम रही।इस बारे में श्रद्धालुओं को लगा कि मलमास मेें मंदिर का पट बंद रहेगा व पूजा नहीं होगा।इस बात की सत्यता से अनभिज्ञ बड़ी संख्या में श्रद्धालू तीसरी साेमवारी को यहां नहीं पहुंच पाए।
जबकि मंदिर कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्षसह पंसस विमल शर्मा,कमेटी के सदस्य डब्लू राय व गोपाल चौधरी आदि ने बताया कि पुरूषोत्तम मास के दौरान भी मड़वा सावन बहार महोत्सव के दाैरान यहां पूजन व्यवस्था आम दिनों व सोमवारी को भी पूर्ववत रहेगा।इसमें कोई फेरबदल व बदलाव नहीं किया गया है।ज्ञात हो कि इस बार शुद्ध सावन मास की कृष्ण पक्ष चार से 17 जुलाई तक था।
जबकि पुरूषोत्तम/अधिक मास/मलमास का शुक्ल पक्ष 18 जुलाई से एक अगस्त व कृष्ण पक्ष दो से 16 अगस्त है।जबकि शुद्ध सावन मास का शुक्ल 17 से 31 अगस्त तक है।इस मौके पर चंदन चौधरी, विलाश,विजय राय,शंभु,सुधीर,संजय राय,सुबोध चौधरी व मुकेश झा आदि मौजूद थे।यहां की पूरी व्यवस्था पर एसपी सुशांत कुमार सरोज व एसडीओ उत्तम कुमार भी अपनी नजर बनाए हुए हैं।