


बिहपुर : प्रखंड के मड़वा स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम परिसर में भव्य कलश शोभायात्रा निकला गया । मंदिर कमेटी के सदस्यों नें बताया कि इस शोभायात्रा में 5551 कन्याएं व महिलाएं शामिल हुई। शोभायात्रा के दौरान पूरे रास्ते जयघोष होता रहा। मौके पर शुक्रवार को बच्चा विनय भारती व उनकी टीम द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।जबकि राघव दास जी महाराज का प्रवचन होना भी प्रस्तावित है।वहीं शनिवार से से 19 तक हवन पूजन होगा।19 फरवरी को नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगा।जिसके बाद मंदिर परिसर में ही भजन सम्राट मनीष मानस का भजन कार्यक्रम भी होगा।बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान मंटु राय,उमेश पोद्दार,अजीत कुंवर,विमल शर्मा व मनोहर चौधरी ने शुक्रवार को पूरे वैदिक विधानुसार गंगाघाट पर पूजन के पश्चात गंगाजल लेकर मंदिर पहुंचे।वहीं शोभायात्रा के व्यवस्था संयोजन में पूरे गांव के ग्रामीणों व युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही।इस दौरान झंडापुर ओपी पुलिस भी सजग रही।शोभाशत्रा के मंदिर पहुंचकर समापन होने के बाद भंडारा भी आयोजित हुआ।20 व 21 फरवरी रामध्वनि व शिवध्वनि आयोजित होगा।इसको लेकर मंदिर व मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है।

