सुबह से शाम तक लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता
नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच विराजित बड़का भोलेबाबा के नाम से विख्यात बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में सावन की चौथी सोमवारी पर सुबह से लेकर देशभर शाम तक जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शिवभक्तों ने उपवास रखकर मंदिर में भोलेबाबा व माता पार्वती की पूजा अर्चना की। वही भोलेनाथ को पुष्प, बेलपत्र व भांग, धतूरा आदि अर्पित किया गया। इस दौरान हर-हर महादेव, जय भोलेनाथ के जयकारों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। मेला कमेटी के अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय,
कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि सावन की चौथी सोमवारी पर करी 80-85 हजार शिवभक्तों ने जलार्पण किया। ब्रजलेश्वरधाम में शिवभक्तों की सेवा के लिए नि:शुल्क दवाई की व्यवस्था की गई हैं। अलग-अलग प्रवेश द्वार से श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया गया। गर्भगृह के अंदन रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था व भीड़ देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई हैं। झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार व बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील दिखे। चौथी सोमवारी पर मड़वा के नवयुवक संघ के दर्जनों युवा सहित ग्रामीण विलास राय, मृत्यंजय पाठक समेत ग्रामीणों की भागीदारी देखी गई।