


बिहपुर : गंगा- कोसी के बीच मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरधाम में सोमवार को मकर संक्रांति पर शिवभक्तों ने बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित किया .शिव भक्तों ने बोचाही, नंन्हकार व रामनगर सोनबर्षा गंगा घाट से स्नान कर महादेव मां पार्वती, मां काली ,भगवान विश्वकर्मा ,बजरंग बाबा, ठाकुर जी, व नंदी महाराज को जल अर्पित किया. वहीं शिव भक्तों बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाया . रामजानकी ठाकुरबारी के महंत राजेंद्र दास जी ने बताया कि मकर संक्रांति पर गंगा स्नान कर दान- पूर्ण करने का खास महत्व हैं . मकर संक्रांति पर बड़े व बूढ़े ने तिल व गूड़ देकर छोटे को अपना आर्शीवाद दिया. शिवभक्तों ने मंदिर के संतों के दही, चूरा , तिलकुट शक्कर आदि दान दिया. वही शिव भक्तों ने मंदिर से सेट कुएं पर स्नान कर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित किया. मान्यता है कि इस कुएं से जल चढ़ाने से बाबा भोलेनाथ प्रसन्न होते है और भक्तों की मनोकामना जल्दी पूर्ण करते हैं. इस दौरान प्रखंड में उत्सव जैसा माहौल रहा.

