बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में गुरुवार को सावन की पूर्णिमा पर भारी संख्या में शिवभक्तों ने महादेव व मां पार्वती को जल अर्पित किया. क्षेत्रीय आस्था के इस केंद्र में जलार्पण के लिए भक्तों की तड़के से ही उमड़ने लगी. नजदीकी गंगा घाटों से जलभर श्रद्धालुओं ने भोले भंडारी का जलाभिषेक किया. मां काली, बजरंग बाबी, विश्वकर्मा बाबा, ठाकुर जी एवं नंदी महराज को भी जल अर्पित किया. इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा इलाका गूंजता रहा. वही बहनों ने रक्षा बंधन के अवसर पर महादेव को जल अर्पित कर भाइयों की लंबी उम्र एवं स्वस्थ जीवन की कामना की. वहीं रामजानकी ठाकुरबाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने कहा कि पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर दान करने का बड़ा महत्व है.