


हजारों की संख्या में श्रद्धालु बूढ़े बच्चे जवान निशा मिली है भक्ति गीतो पर खूब झूमते दिखे
भागलपुर। बाबा बूढा नाथ भक्त मंडल भागलपुर शाखा द्वारा आज विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें श्री गौशाला प्रांगण से नगर भ्रमण करते हुए बाबा बुढ़ानाथ मंदिर श्रद्धालुओं की टोली पहुंची आज के इस निशान शोभायात्रा में बूढ़े बच्चे जवान श्रद्धालु हजारों की संख्या में थे श्री गौशाला प्रांगण से नगर भ्रमण करने के लिए जैसे ही झांकी निकली वैसे ही भक्ति गीतों पर सोता नाचते झूमते गाते नजर आए सबके पास निशान और मन में बाबा पूर्ण हालात का तस्वीर लिए बुढ़ानाथ मंदिर प्रांगण पहुंचकर सबों ने.

जलाभिषेक किया वही बाबा बुढ़ा नाथ भक्त मंडल भागलपुर शाखा के महासचिव नितिन भवानी काले बताया हम लोगों का यह कार्यक्रम आज शाम में गोकुलधाम खर्मांचक में नृत्य नाटिका भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण के आयोजन का रखा गया है, साथियों ने बताया यह निशान शोभायात्रा आठवां निशान शोभायात्रा है 2 साल कोरोना के चलते यह निशान शोभायात्रा नहीं किया जा सका था, कार्यक्रम संचालन व कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ रतन शर्मा संजय शाह प्रशांत टेकरीवाल नितिन भवानी का योगेश शर्मा अमित कुमार हांडा सुनील छैला के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता सम्मिलित थे।
