बिहपुर:शनिवार को बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज का खरीक प्रखंड के बाबा गणिनाथ धाम में 19 वां का वार्षिक पूजनोत्सव धूमधाम से मनेगा।इसको लेकर पूजा कमेटी व आयोजक द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।बताया गया कि कार्यक्रम में बिहार-झारखंड से विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में हलवाई समाज के महिला/पुरूष श्रद्धालू पहुंचेगें।कार्यक्रम का शनिवार को उद्घाटन कार्यक्रम मुख्य अतिथि सह क्षेत्रीय विधायक ई.शैलेंद्र करेगे।इस कार्यलय का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को साथ लेकर चलने का संकल्प है।हलवाई समाज देश के हर राज्य व जिलों में अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं।बाबा गणिनाथ गोविंदधाम खरीक के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद साह की अध्यक्षता में लगातार चौथे वर्ष कार्यक्रम हो रहा है।यह जानकारी बाबा गणिनाथ गोविंद धाम के पूर्व अध्यक्ष शंकर प्रसाद साह व मंच संचालक निरंजन साह ने दी।
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास एवं भोजन की मुफ्त व्यवस्था कमेटी की ओर से किया गया है।कार्यक्रम के सुचारू संचालन में मुखिया पति विजय कुमार साह,उप सरपंच शंभु साह,अशोक साह,अरविंद साह,प्रिंस कुमार,बिनोद साह,बलराम साह,महिलाध्यक्ष रेणू देवी आदि समेत अन्य जुटे हुए हैं।आज/शनिवार को सिंदूरी पूजन सुबह 08:30 बजे,शोभायात्रा 11:30 बजे, झंडोतोलन दोपहर के 01:30 बजे, खुला अधिवेशन 02 बजे, बाल प्रतियोगिता एवं झांकी शाम के 06 बजे से 08 बजे तक एवं इसके बाद प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में यहां युवाओं व बुर्जगों के साथ नवगछिया के बाबा गणिनाथ देवा समिति के सभी पदाधिकारियों का सहयोग मिल रहा है।