नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर में बाबा गणिनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में हर सप्ताह आयोजित होने वाले निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का तीसरा चरण आज संपन्न हुआ। इस अवसर पर नवगछिया निवासी और वर्तमान में बेंगलुरु में रह रहे राजेंद्र यादुका एवं अमित यादुका ने अपनी स्वर्गीय माता अनीता यादुका की स्मृति में उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि स्वरूप भोजन वितरण में सहयोग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय अनीता यादुका के तैलचित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर की गई। जरूरतमंदों के लिए पूड़ी, सब्जी, बुनिया और खीर का विशेष प्रबंध किया गया था। सभी लोगों ने लाइन में लगकर आनंदपूर्वक भोजन ग्रहण किया।
संस्था की सेवाएं और भविष्य की योजनाएं
कार्यक्रम में बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बताया कि यह सेवा हर शनिवार को आयोजित की जाती है। ठंड को ध्यान में रखते हुए समिति जल्द ही जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम भी शुरू करेगी। उन्होंने अपील की कि जो लोग इस सेवा कार्य में योगदान देना चाहते हैं, वे समिति से संपर्क करें।
संरक्षक चंद्रगुप्त साह ने कहा, “नर सेवा ही नारायण सेवा है। ऐसे सेवा कार्य में सभी को सहयोग करना चाहिए।” रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर मृणाल शेखर ने भी कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग
इस आयोजन में समिति के सचिव संदीप कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष विवेकानंद कुमार, शशि शेखर कुमार, नीरज कुमार, नवीन साह, धर्मेंद्र कुमार, डॉ. पंकज साह, रंजीत कुमार, रूपेश कुमार, मुकेश कुमार साह, घनश्याम प्रसाद, सुबोध कुमार, मनोज यादुका, श्रवण यादुका, अमित यादुका, विक्की कुमार, पिंटू यादुका, कैलाश यादुका, किशन यादुका, ओम प्रकाश यादुका, राजेश सराफ, विजय शर्मा, संतोष अग्रवाल, दीपक यादुका, दयानंद यादुका, इंस्पेक्टर मृणाल कुमार, और अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।