5
(1)

नवगछिया – बाबा गणिनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का सातवां सप्ताह भी नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर में संपन्न हुआ। यह सेवा हर शनिवार को आयोजित की जाती है, ताकि कोई भूखा न रहे।

आज के कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गणिनाथ को भोग अर्पित कर की गई। इसके बाद सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच पूरी और सब्जी का वितरण किया गया। भोजन प्राप्त करने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगीं, और सभी ने शांतिपूर्वक भोजन ग्रहण किया। भोजन वितरण के पश्चात संस्था द्वारा जरूरतमंदों को चादर भी प्रदान की गई, जिससे ठंड के इस मौसम में वे राहत महसूस कर सकें।

इस कार्यक्रम में नवगछिया के व्यवसायी अरुण यादुका का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में बाबा गणिनाथ सेवा समिति के सदस्य, रेलवे प्रशासन और समाजसेवी सक्रिय रूप से शामिल रहे। संस्था के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बताया कि यह सेवा हर शनिवार को आयोजित की जाती है, और कोई भी व्यक्ति इस पुनीत कार्य में सहयोग कर सकता है। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से अपील की कि वे आगे आकर इस सेवा कार्य में योगदान दें।

संस्था के संरक्षक चंद्रगुप्त साह ने इस मौके पर कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है,” और समाज के सभी लोगों को इस तरह के सेवा कार्यों में आगे आना चाहिए। इस अवसर पर समिति के सचिव संदीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष विवेकानंद कुमार, अशोक गुप्ता, शशि शेखर कुमार, नीरज कुमार, नवीन साह, धर्मेंद्र कुमार, डॉ. पंकज साह, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार साह, अरुण कुमार यादुका, रंजना देवी, ओम प्रकाश यादुका, मासूम यादुका, पवन अग्रवाल, रीना देवी, आदर्श अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल, प्रिशा अग्रवाल, समाजसेवी शिक्षक सुबोध कुमार, प्रिंस, चुन्नू, लड्डू समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संस्था द्वारा आगे भी इस तरह के सेवा कार्य जारी रखने की बात कही गई, जिससे जरूरतमंदों को राहत मिल सके और समाज में सहयोग की भावना मजबूत हो।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: