नवगछिया के रंगरा के मदरौनी में युवा ने शुक्रवार को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती पर कैंडल मार्च निकल कर भारत रत्न भीम राव अम्बेडकर जी को नमन किया । मौके पर उनके सिद्धांत पर चलने का संकल्प लिया । मौके पर श्री शिर्डी साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा की अंबेडकर साहेब का कहना था की मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है ।
एक व्यक्ति के विकास के लिए तीन चीजों की आवश्यकता होती है जो करुणा, समानता और स्वतंत्रता है. धर्म मनुष्य के लिए है न कि मनुष्य धर्म के लिए. उनके मतानुसार जाति प्रथा के चलते हिंदू धर्म में इन तीनों का ही अभाव था
इस अवसर पर सुरज दास, सोनू कुमार, अशौक दास सिड्डू कुमार ,रौशन कुमार, विशाल,छोटू संतोष ,बिट्टू, रीतेश ,संजीव सहित अन्य मौजूद थे ।