बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के गतिविधि स्टूडेंट फोर सेवा नवगछिया के माध्यम से पकडा गांव में निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया । अभाविप कार्यकर्ताओं के माध्यम से अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सह विश्विद्यालय कार्य प्रमुख अनुज चौरसिया ने बताया कि अभाविप के द्वारा लगातार चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें ग्रामीण के लोग अधिक से अधिक लाभांवित हो रहे हैं,
नगर एसफएस सह प्रमुख बालकृष्ण ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते अभाविप कालेज केम्पस के साथ साथ समाजिक क्षेत्र में सेवा कार्य कर रही है, समाजसेवी अर्जुन एंवम वशिष्ठ जी ने बताया कि कोरोना काल में भी अभाविप का समाज में किए कार्य काफी सराहनीय रहा था,नगर सह मंत्री केडी ने बताया कि सेवा शिविर में लगभग सात सौ लोगो ने स्वास्थ्य चेक कराया,वही मौके , अभाविप के,एसएफएस विश्विद्यालय संयोजक अनुज चौरसिया,समाजसेवी वशिष्ठ जी,अर्जुन सिंह,संजीव कुमार,रूपेश,विजय कुमार, राजेश कुमार,साक्षी भारद्वाज आदि मौजूद थे।