भागलपुर/ निभाष मोदी
फाल्गुनी उत्सव पर जमकर श्याम भक्तों ने खेले रंग गुलाल एवं फूल की होली
भागलपुर के श्री श्याम भक्त मंडल न्यास एवं श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा आज शहर में फाल्गुनी उत्सव के अवसर पर श्री गौशाला प्रांगण से निशान शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भागलपुर के तकरीबन पांच हज़ार से ऊपर महिला पुरुष और बच्चों ने श्याम प्रभु के नाम निशान उठाया और भक्ति गीतों पर झूमते गाते पहुंचे यह निशान शोभायात्रा गौशाला से निकलकर कोतवाली स्टेशन चौक खलीफाबाग चौक होते हुए मंद रोजा के खाटू श्याम मंदिर में बाबा श्याम को निशान समर्पित कर संपन्न किया गया, जगह जगह महिलाओं ने अबीर गुलाल व फूलों की जमकर होली खेली,
डीजे पर बज रहे श्री श्याम धुनों पर जमकर लोग भाव विभोर होते दिखे ऐसा लग रहा था मानो पूरा शहर श्याम के रंग में श्याममय व भक्तिमय हो गया हो, सबसे पहले भागलपुर के श्याम भक्तों ने मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर में अपना निशान समर्पण किया फिर कई जगहों से आए श्री श्याम भक्तों की टोली ने अपना -अपना निशान समर्पण कर बाबा खाटू श्याम को याद किया वही कार्यक्रम संचालक ने बताया कि संध्याकाल में प्रभु की ज्योति एवं कीर्तन का भी आयोजन किया गया है वही कल महिला भक्तों द्वारा छप्पन भोग सवामणी भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा,
पूरे मंदिर परिसर में भक्ति गीत से वातावरण भक्तिमय हो गया, भारत वर्ष के कई प्रसिद्ध भजन कलाकार व स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति देकर श्री श्याम भक्त जनों का खूब मनोरंजन किया, निशान शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह स्टॉल लगाकर शुद्ध पानी जूस लस्सी व चॉकलेट के काउंटर बनाए गए थे, कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम प्रबंध न्यासी प्रभात केजरीवाल अध्यक्ष रोहित झुनझुनवाला महासचिव सुरेश कुमार मेहता संयोजक के रूप में नीलेश कोठरीवाल बालकृष्ण मावनडिया किशन गोयनका के अलावे विशेष सहयोगी संतोष अग्रवाल शिवकुमार गोयंका पवन मेहता के साथ-साथ दर्जनों कार्यकर्ता आज के इस शोभायात्रा में अपना अहम योगदान देते दिखे। खबर का जायजा लिया हमारे संवाददाता निवास मोदी ने ।