


ढोलबज्जा – नवगछिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाबा बिशु राउत ओवर ब्रीज के पास एक वेगेनार नामक चार चक्का वाहन से पुलिस ने 18 कार्टन में बंद कुल 85 बोतलों में 166 लीटर अंग्रेजी विस्की शराब बरामद किया है. पुलिस ने एक शराब तस्कर गोड्डा जिले का निवासी चंदन को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया के थनाध्यक्ष भरतभूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब लाद कर वाहन भागलपुर से आ कर मधेपुरा जा रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और शराब के साथ तस्कर को भी धर दबोचा. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
