

नवगछिया थाना के बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ पर अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक व्यक्ति का मोटरसाइकिल लूट लिया. पीड़ित नवगछिया थाना के राजेंद्र कॉलोनी निवासी प्रभाष चंद्र सिंह है. पीड़ित ने घटना की जानकारी नवगछिया थाना की पुलिस को दिया. नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच किया. इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल की लूट हुई है. पुलिस मामले की जांच क रही. बताया कि प्रभाष चंद्र सिंह राजेंद्र कॉलोनी से बाइक से कदवा जा रहे थे. अपराधियो ने बाइक को ओवरटेक कर बाइक को रूकवाया. हथियार का भय दिखाकर बाइक लूट लिया.