कदवा ओपी की पुलिस ने बाबा बिसुराउत सेतु पर से लूट की योजना बना रहे दो आरोपित हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया. नवगछिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पीसी कर जानकारी देते हुए बताया कि कदवा ओपी प्रभारी नरेश कुमार को जानकारी मिली थी कि बाबा बिसुराउत सेतु के पास हथियार के साथ आरोपित अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए कदवा ओपी प्रभारी नरेश कुमार, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष पंकज कुमार, महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, एसटीएससी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने छापेमारी किया. पुलिस ने मधेपुरा जिला पुरैनी निवासी कुख्यात फतेह आलम, इसके रिश्तेदार इशाकचक निवासी हिरसवा को पुलिस ने हथियार व गाेली के साथ गिरफ्तार किया. इशाकचक के कासिम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
एक कट्टा, एक देशी पिस्तौल, सात गोली, लूट का रूपया पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने लूट में बरामद किए गए मोटरसाइकिल को बरामद किया है. आरोपित के विरूद्ध फतेह के विरूद्ध दो दर्जन से अधिक लूट के मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. हिरवा के विरूद्ध 20 मामले दर्ज है. फतेह ने कदवा ओपी क्षेत्र, नवगछिया थाना, परवत्ता, खरीक थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक लूट के मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है.इन सभी अपराधियों के विरूद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाई जायेगी. इनके बहुत से साथ जमानत पर रहते हुए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उसका बेल कैंसिल कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. प्रेस कांफ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, कदवा ओपी प्रभारी नरेश कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.