


बिहपुर: गुरूवार की शाम बिहपुर प्रखंड के नरकटिया निवासी सह बभनगामा हाईस्कूल के संस्थापक सदस्य व सेवानिवृत्त काल तक प्राचार्य रहे शशिधर झा 98 वर्ष का निधन हो गया।परिजन श्रीधर झा,योगेश्वर झा,गंगाधर झा,कन्हैया झा,कुणाल झा व बृजेश झा आदि ने कहा कि उनका निधन शिक्षा जगत के लिए भी अपूरणीय क्षति है।मालूम हो कि उनके तीन पुत्र शैलेंद्र कुमार झा जो पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर थे।द्वितीय पुत्र देवेंद्र कुमार झा गौरीपुर मिडिल स्कूल के सेवानिवृत प्राचार्य हैं।जबकि तृतीय पुत्र मिथिलेश कुमार झा जो भी वर्तमान में शिक्षक हैं।उनके पौत्र रिटायर्ड एयरफोर्स जवान है।दिवंगत श्री झा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।उनसे शिक्षा प्राप्त करने वाले कई अभी भी बहुत बड़े-बड़े पोस्ट पर अभी कार्यरत हैं।

