

बिहपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम ग्रामीणों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा में दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त खगरिया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के गोरियासी नयागांव निवासी रोहित कुमार मंडल पिता भूषण मंडल को बभनगामा बाजार से गिरफ्तार किया गया.वही दूसरी ओर बभनगामा निवासी नुनु सिंह पिता उपेंद्र सिंह को उसके घर के समीप ही नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनो व्यक्ति का बिहपुर सीएचसी में मेडीकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई.मामले को लेकर बिहपुर थाना में मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर शनिवार के दिन दोनो को न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया गया.
