


बिहपुर : बभनगामा बहियार जा रहे युवक से गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे बाइक छीनने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवक बभनगामा वार्ड 13 के सलमान राइन ने बताया कि मैं बगीचा एचएफ डीलक्स बाइक से जा रहा था. इस दौरान छह लोग जिनका चेहरा ढका था, कट्टा व लाठी दिखा बाइक रोक जेब चेक करने लगे. बाइक की चाबी छीन बाइक लेकर भाग गये. बिहपुर पुलिस को सूचना देने पर प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने जांच पड़ताल की. घटना के बाद से युवक काफी डरा सहमा है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया बाइक लूट मामले में पैसा लेनदेन की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
