


बिहपुर – बभनगामा में मामूली बात को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर अस्मिता देवी ने बिहपुर थाने आवेदन दिया है. जिसमें उसने संजय साह ,सौरभ साह ,चंदन साह ,लक्ष्मी देवी ,ललिता देवी और आशा देवी को नामजद किया है. आवेदन में बताया की हमेशा इज्जत लूटने की धमकी देता है. हमको लाठी से पीट कर सोने का चैन व कान का बाली छीन लिया.थानाध्यक्ष ने बताया आवेदन के आलोक जांच की जा रही है.
