बिहपुर:रविवार को बिहपुर प्रखंड के बभनगामा पंचायत के वार्ड नंबर स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में ग्रामीणाें की एक बैठक हुई।दीपनाराण सिंह दीपक सिंह,शंभु ठाकुर,मृत्युंजय चौधरी व सुनील उर्पऊ पुल्ठी चौधरी आदि की मौजूदगी में इस बैठक की अध्यक्षता आजाद चौधरी ने किया।बताया गया कि अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 22 जनवरी को बभनगामा में दीवाली मनेगी।लोग अपने घरों की छतों पर व आंगन में दीये जलाएगें।वहीं ठाकुरबाड़ी समेत पंचायत के सभी मंदिरो 51 सौ दीया जलाया जाएगा।वहीं बैठक में उक्त कार्यक्रम को लेकर कमेटी का गठन किया गया।जिसमें आजाद चौधरी को अध्यक्ष,दीपक कुमार ठाकुर को सचिव व राजकुमार चौधरी को कोषाध्यक्ष चुना गया।
22 जनवरी को ठाकुरबाड़ी प्रांगण में कलश पूजन के बाद शाम पांच बजे दीप प्रज्वलन के बाद भजन संध्या कार्यकम आयोजित होगा।बैठक में बबलू यादव,सिंटू मोदी,इंद्रजीत,सुमन कुमार ठाकुर,मिथिलेश,अजय,रोशन,नंदु व शुभम आदि ने कहा कि 22 जनवरी को पंचायत समेत पूरे प्रखंड के सभी घरों में राम नाम का दीया जलेगा।वहीं इस बैठक में विकास चौधरी,राजू चौधरी, हारो सिंह व नंदु मिश्रा आदि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व धर्मांबलंबी मौजूद थे।त्रेता काल में लंका विजय कर अयोध्या लौटने पर लोगों ने दीया जलाकर दीवाली मनाई थी व अपने अराध्य का अभिनंदन किया था।उसी तरह 22 जनवरी को हम सबके व कण कण में विराजमान रहने वाले प्रभु श्री राम अयोध्या में अपने जन्मस्थान पर बने मंदिर में विराजमान होगें।