


बिहपुर – चैती नवरात्र के मौके पर प्रखंड अंतर्गत बभनगामा में श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन हो रहा है।पहली पूजा से ही कथावाचक पवन व्यास जी महाराज का प्रवचन जारी है। वहीं उन्होंने कहा कि राम नाम ही कष्टों को हर लेने की क्षमता रखता है।वहीं कथा के दौरान मंच संचालन उमेश साह कर रहे हैं.

