- किसान ने थाने में दिया आवेदन
बिहपुर – प्रखंड के बभनगामा में बदमाशों द्वारा आम तोड़ने के एवज रंगदारी ,धमकी और रुपया लूट लेने का मामला सामने आया हैं. जिसको लेकर किसान चेतन चौधरी पिता निरंजन चौधरी ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराने को आवेदन दिया हैं।अपने आरोप में बताया हैं की 16जून की रात्रि में अपने निजी आम व लीची के बागान में था.वही व्यापारी ने आम खरीदने को को लेकर दस हजार रुपया दिया.
अचानक रात्रि में हथियार से लैस होकर नुमान और मोहम्मद उमर साकिन बभनगामा और सात अज्ञात आदमी आया और बोला कल से आम बिना रंगदारी नही तोड़ोगे,पचास हजार रुपया रंगदारी देना होगा.मोहम्मद उमर के कहने पर नुमान से जेब से दस हजार रूपया निकाल लिया।दो क्विंटल मालदह आम और दो हजार दरी भी ले लिया.उसके मोबाइल पर धमकी भी दिया.थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया आवेदन के आलोक में पड़ताल किया जा रहा हैं.