बिहपुर – गुरुवार को बभनगामा में दिवंगत आर्मी के जवान मोहम्मद हसनैन को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई।उनके अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुये.ज्ञात हो की बुधवार को सेना के जवान मोहम्मद हसनैन की मौत ससुराल जाने के दौरान खरीक के तेलघी में सड़क दुर्घटना में हो गई थी।जवान की बाइक पोल से टकरा गई थी. जिस कारण जवान की मौत मौके पर हो गई थी.जवान लखनऊ में पोस्टेड था।मंगलवार की रात वह घर आया था।
गुरुवार को सुबह 9बजे बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर से आये सेना के सात जवानों ने हवाई फायरिंग के सलामी दिया.वहीं बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और एएसआई सतेंद्र सिंह ने भी दिवंगत जवान को सलामी दिया.जवान अपने पीछे पत्नी शाइस्ता खातून व तीन की बच्ची आरिफा खातून को छोड़ गये. जवान की अंतिम यात्रा में जिप मोइन राइन , भाजयुमो के नेता रुपेश कुमार रुप,उपप्रमुख एनामूल, सरपंच मोहम्मद असदुद्दीन ,मुखिया गुलजार खान ,कमरूजमा अंसारी ,पंसस प्रतिनिधि कबीर राइन समेत इलाके के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये.