


बिहपुर पुलिस ने प्रखंड के बभनगामा में छापेमारी कर एक शातिर चोर को धर दबोचा.चोर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार चोर मोहम्मद इन्तेकाम है.जिसके पास से दो चोरी का रेडमी व वीवो का मोबाइल ,एक चाकू ,चार लाइटर ,चार सिम कार्ड ,एक स्क्रूड्राइवर ,20मिमी लोहे का रड ,शटर तोड़ने वाला रड और बंधन बैंक का एटीएम बरामद हुआ है. गिरफ्तार चोर बभनगामा में पहले भी चोरी की घटना में शामिल रहा है.इस चोरी के बाबत बभनगामा के ही ज़ुल्फ़कार उर्फ छोटू ने केस दर्ज कराया है.
