


नवगछिया। नवगछिया आदर्श थाना क्षेत्र के सिमरा में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बबलू झा को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। घायल बबलू झा का मंगलवार को भागलपुर के डॉ. एन. के. यादव के नर्सिंग होम में ऑपरेशन कर गोली को बाहर निकाल दिया गया।
घायल बबलू झा की पत्नी ने बताया कि घटना के दिन उनके पति ने चाय बनाने को कहा था। चाय पीने के बाद तीन लोग मोटरसाइकिल से घर पहुंचे और विवाद सुलझाने की बात करने लगे। बातचीत के दौरान वे धीरे-धीरे उनके पति को घर के बाहर ले गए और अचानक पीठ में गोली मारकर फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े तो बबलू झा जमीन पर गिरे हुए थे। परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए भागलपुर ले जाया, जहां ऑपरेशन कर गोली निकाली गई।

घायल की पत्नी ने बताया कि उनका परिवार वर्षों से जमीन विवाद को लेकर परेशान है। उन्होंने स्पष्ट रूप से अपने गोटिया चंदन झा पर आरोप लगाया और बताया कि उनके पति का चंदन झा के साथ जमीन के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि इसी रंजिश में उनके पति को गोली मारी गई।
बबलू झा के बयान के आधार पर पुलिस ने छोटी सिमरा के महेश्वर झा के पुत्र चितरंजन झा को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
वहीं, नवगछिया के प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। फर्द बयान आने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
