रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,कोरोना कि तीसरी लहर के बीच संसद में बजट सत्र की आज से शुरुआत हो गई है| वहीं परम्परा के मुताबिक, बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ हुआ| इस दौरान राष्ट्रपति ने दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को सेंट्रल हॉल में सम्बोधित किया| इस दौरान राष्ट्रपति ने अभिभाषण में आम तौर पर सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का विस्तृत ब्योरा पेश किया|
वहीं राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण-2021-22 पेश किया गया| इसके साथ ही अब इकोनोमिक सर्वे में देश के आर्थिक हालाता का वृहद विवरण , आर्थिक-सामाजिक नीतियों और कार्यक्रमों की भविष्य की दिशा के संकेत भी मिलने लगे हैं| भागलपुर में बजट से लोगों की काफी अपेक्षाएं जुड़ी हुई हैं और लोग किस तरह की बजट की उम्मीद कर रहे हैं इस पर शहर के सीए, व्यापारी और आम लोगों ने अपनी अपनी राय दीl
वहीं बजट तैयार करने का काम आम तौर पर चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर की है, लेकिन इस बार इसे प्रिंसिपल इकोनॉमिक एडवाइजर संजीव सान्याल और अन्य अधिकारियों ने मिलकर तैयार किया है|