

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत चकरामी चौक पर शुक्रवार को एक बच्चे के द्वारा खड़ी बोलेरो को चाबी देकर स्टार्ट कर दिया। बोलेरो स्टार्ट होते ही बोलेरो सीधा पानी से भरे गड्ढे में चला गया। बोलोरो से बालक को सुरक्षित निकाला गया। बोलोरो क्षगिग्रस्त हो गया।