बढ़ती गर्मी मतलब बीमारियों का मौसम, कैसे रखें खुद को स्वस्थ, जाने डॉक्टर की राय
भागलपुर। पूरे सूबे में प्रचंड गर्मी अपना कहर बरपा रही है , पारा 42 डिग्री से 45 डिग्री पार कर गई है , गर्मी को देखते हुए सभी जिलों में जिलाधिकारी के आदेशानुसार स्कूल का समय भी परिवर्तित कर दिया गया है लेकिन जब स्कूल से छुट्टी होती है तो बच्चे गर्मी से परेशान दिखते हैं, गर्मी के चलते बच्चों में उल्टी दस्त व कमजोरी का शिकायत देखने को मिल रहा है, इसको लेकर भागलपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने लोगों से सलाह देते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी मतलब बीमारियों का.
मौसम, आप बच्चों को अगर इस तपती गर्मी में बाहर ले जाना चाह रहे हैं तो यह खतरे से खाली नहीं है उन्हें अगर बाहर किसी काम से जाना है तो समय देख कर ली जाए , बच्चे को या तो सुबह या शाम में ही बाहर ले जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि इस मौसम में खान-पान को भी ध्यान रखने की जरूरत है ज्यादा से ज्यादा लिक्विड का प्रयोग करें। अगर प्यास लगे तो तुरंत पानी जरूर पीएं, वही फल में उन्होंने खीरा ककड़ी और तरबूज खाने की भी सलाह दी।